LPG CYLINDER PRICE CUT : 2, 5 या 10 नहीं इतने रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, आम आदमी को बड़ी राहत !

LPG CYLINDER PRICE CUT : Not 2, 5 or 10, LPG cylinder became cheaper by this much rupees, big relief to the common man!
रायपुर, 1 मई 2025। LPG CYLINDER PRICE CUT महंगाई से जूझ रही जनता के लिए आंशिक राहत की खबर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक की कटौती की है। यह नई दरें 1 मई 2025 से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
होटल-रेस्टॉरेंट मालिकों को मिलेगी राहत
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, रेस्टॉरेंट और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। आम घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि उनके सिलेंडरों के दाम यथावत हैं।
साल में चौथी बार सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर
इस साल अब तक पांच बार कीमतों में बदलाव हुआ है –
1 जनवरी: ₹14.5 की कटौती
1 फरवरी: ₹7 की कटौती
1 मार्च: ₹6 की बढ़ोतरी
1 अप्रैल: ₹41 की कटौती
1 मई: ₹14.50 की कटौती
प्रमुख शहरों में नई कीमतें
दिल्ली: ₹1747.50
कोलकाता: ₹1851.50 (सबसे अधिक ₹17 की कटौती)
मुंबई: ₹1699.00
चेन्नई: ₹1906.00
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमतें (14.2 किलो)
दिल्ली: ₹853
कोलकाता: ₹879
मुंबई: ₹852.50
चेन्नई: ₹868.50
LPG CYLINDER PRICE CUT सरकार की ओर से अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने का संकेत नहीं दिया गया है।