Trending Nowशहर एवं राज्य

LOKSBHA ELECTION 2024 BREAKING : चुनाव के मद्देनजर और महिला दिवस से पहले सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता

LOKSBHA ELECTION 2024 BREAKING: In view of the elections and before Women’s Day, the government gave a big gift to poor families, increased dearness allowance of government employees.

चुनाव के मद्देनजर और महिला दिवस से पहले सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दी है. अब पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. अब एक बार फिर मोदी सरकार ने उज्‍जवला योजना पर 300 रुपये सब्सिडी अगले एक साल के ल‍िए बढ़ा दी है. मह‍िलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्‍जवला योजना पर सब्‍स‍िडी का लाभ मिलेगा.

सरकार पर पड़ेगा इतना बोझ –

केंद्र सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. साथ ही इस फैसले से सरकारी खजाने पर 12 हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. गौरतलब कि इससे पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी देने की अंतिम डेट 31 मार्च 2024 थी, जिसे एक साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है.

सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता –

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (DA Hike) की है. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो चुका है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 50 फीसदी के हिसाब से दिया जाएगा. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी, जिससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा.

PM उज्‍ज्‍वला योजना के तहत कैसे करें अप्‍लाई? –

सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई के ऑप्शन क्लिक करें और आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा.
अब HP, Inden या फिर Bharat Gas जैसे गैस डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करना होगा.
इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारियां जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल देनी होगी.
सभी जानकारियों को अच्छी तरह से सही-सही भरें, इसमें कोई गलत जानकारी नहीं होनी चाहिए.
अब मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड करें, जिसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू होगा.
आपके द्वारा दर्ज जानकारियों की जांच के बाद आपको नया गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जाएगा.
पीएम उज्जवला योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: