Trending Nowशहर एवं राज्य

LOKSABHA ELECTION BREAKING : 6 मार्च को भाजपा कोर कमेटी की बैठक, दूसरी सूची पर होगी चर्चा

LOKSABHA ELECTION BREAKING: BJP core committee meeting on March 6, second list will be discussed

नई दिल्ली। बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक कल यानी बुधवार को होगी. इस दौरान पंजाब , हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर कल और परसों, दो दिन दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा।

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की दूसरी सूची इसी सप्ताह जारी हो सकती है। राजस्थान में अभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए अगले एक-दो दिन में दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक होनी है, इस बैठक में पैनल तैयार करने के बाद उसे केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) में चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि 8 मार्च को सीईसी की बैठक होगी।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा सीईसी की बैठक के एक से दो दिन बाद भाजपा दूसरी जारी कर देगी। पार्टी 3 से 4 सीटों पर महिला प्रत्याशी भी उतार सकती है। राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6 सीटों पर नए प्रत्याशी उतार सकती है। जयपुर ग्रामीण से सांसद रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भजनलाल सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में इस सीट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वहीं महिला चेहरे के रूप में बीजेपी नेता राखी राठौड़ का नाम भी चर्चा में है। अजमेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे। ऐसे में उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। यहां से बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को प्रत्याशी बना सकती है।

इसी तरह से दीया कुमारी के उप मुख्यमंत्री बनने से राजसमंद सीट पर भी बीजेपी को नया चेहरा उतारना पड़ेगा। यहां से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का नाम पैनल में भी गया है। इसके अलावा लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी कालवी और पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह का नाम भी चर्चा में है। झुंझुनूं सीट से सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ को भी पार्टी ने मंडावा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए। ऐसे में यहां से भी पार्टी किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बना सकती है। इस सीट पर सांसद नरेंद्र कुमार की पुत्रवधु हर्षिनी कुल्हरी का नाम भी चल रहा है। वहीं पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नाम की भी चर्चा है। इसी तरह से दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी नए प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।

Share This: