लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला छत्तीसगढ़ दौरे पर, यहां सामाजिक भवन का करेंगे लोकार्पण

रायपुर। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। ओम बिड़ला कल यानी 27 दिसंबर को रायगढ़ में भारत के सबसे बड़े सर्व सुविधायुक्त सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिड़ला के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। इसका आयोजन अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ ने किया है। ओम बिड़ला कल दोपहर 1:40 को रायपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और यहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगें। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे रात में वापस दिल्ली लौट जाएंगे।