Home chhattisagrh Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, कहा...

Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, कहा – मोदी का विरोध केवल…

0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने बाराबंकी, रायबरेली और बांदा की जनसभाओं में कहा कि जिन लोगों ने आपको भूसा-प्यास रखा, उन्हें वोटों के लिए तरसा दीजिए। ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है। मोदी का विरोध केवल रामद्रोही व पाकिस्तानी लोग कर रहे हैं।

चौथे चरण में मोदी की सुनामी: योगी

सीएम योगी कहा कि 500 वर्षों में पहली बार रामलला ने जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली। रामलला को अयोध्या में लाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और उन्हें ताकत आप ने दी है। कांग्रेस ने कहा था कि राम तो हुए ही नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण तक मोदी लहर थी, चौथे चरण में मोदी की सुनामी है।

कांग्रेस को पाकिस्तान से समर्थन

रायबरेली के ऐहार में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा की घटना का समर्थन करने वाला मंत्री आज रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बयानबाजी करता है। राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं, मैं नहीं समझ पाया। रहेंगे हिंदुस्तान में, वोट मांगेंगे रायबरेली में और उनको समर्थन मिलता है पाकिस्तान से।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version