chhattisagrhTrending Now

Loharidih incident: लोहारीडीह घटना के विरोध में कांग्रेस का इस तारीख को को बड़ा प्रदर्शन, दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

Loharidih incident: लोहारीडीह घटना के विरोध में कांग्रेस 21 अक्टूबर को कवर्धा में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दीपक बैज ने लोहारीडीह की घटना को पुलिस और सरकार की विफलता करार देते हुए इसके विरोध में कवर्धा में बड़ा प्रदर्शन करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : चाय वाला बना मास्टरमाइंड, ठगे 100 करोड़, रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गृह विभाग की बैठक को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ये कोशिश कर रहे हैं कि क़ानून व्यवस्था ठीक हो जाए, लेकिन सरकार से कानून व्यवस्था दूर हो चुकी है, बैठक लेने बाद कानून व्यवस्था में क्या सुधार आया. आम नागरिक की न जान सुरक्षित है न जेब.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: