LOCK-UP WINNER : मुनव्वर फारूकी ने जीता रियलिटी शो लॉक अप सीजन 01 का खिताब, ग्रैंड फिनाले को मिले 1 करोड़ व्यूज

Munawwar Farooqui wins the title of reality show Lock Up Season 01, Grand Finale gets 1 crore views
डेस्क। कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉक अप को अपने पहले सीजन का विनर मिल गया है। करीब 70 दिनों तक चले इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शुरुआत से ही शो सुर्खियों में बना हुआ था और शो को व्यूज भी काफी बढ़िया मिल रहे थे। अब शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में अपना पहला विनर मिल गया है, जिसे चमचमाती ट्राफी के साथ 20 लाख रुपए कैश और कार भी मिली है।
शो के फिनाले में टॉप 6 में प्रिंस नरुला, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा अजमा फल्लाह ने जगह बनाई थी। बाकी सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मुनव्वर ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, शो के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट ने जमकर धमाल मचाया।
धाकड़ के गाने पर थिरकती दिखीं कंगना –
ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं। शो में कंगना की फिल्म धाकड़ को जमकर प्रमोट किया गया। शो में उनकी कोस्टार दिव्या दत्ता और फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई भी पहुंचे थे। इस मौके पर कंगना ने धाकड़ के गाने ‘शी इज ऑन फायर’पर डांस भी किया।
ग्रैंड फिनाले को मिले 1 करोड़ व्यूज –
कंगना का यह शो शुरुआत से ही हिट रहा है। ओटीटी पर आने वाले इस शो ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। शो के आखिरी दिन कंगना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि फिनाले एपिसोड ने 1 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘कंगना ने फोटो स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘ये कर दिया धमाका अभी तो शो के फिनाले की शुरुआत है।’