Liquor Scam Case: डुप्लीकेट होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

Date:

Liquor Scam Case: ACB/EOW की विशेष कोर्ट ने आबकारी घोटाले मामले में डुप्लीकेट होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे की जमानत याचिका को खारिज कर दी है. प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे ने विशेष कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी. इस पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने दिलीप पांडे की याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि ईओडब्ल्यू ने प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया था. दिलीप पांडे की निशानदेही पर अनवर ढेबर के पिता की जमीन पर खुदाई के नकली होलोग्राम बाद मिले थे.

वहीं EOW ने पूछताछ के दौरान उपलब्ध जानकारी के आधार पर नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन आफिस के भूतल कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग के सेटअप से जुड़े हुए इंडस्ट्रीयल कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव को, जिसके माध्यम से डुप्लीकेट होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई की गई थी उसे जब्त किया था. सके अतिरिक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने प्रिज्म कंपनी के नोएडा स्थित मुख्यालय से डुप्लीकेट होलोग्राम छपवा कर रायपुर तक परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले दस्तावेज, जिसमें डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या एवं अन्य विवरण होते थे, आरोपी दिलीप पांडे ने उसे भी बरामद कराया था.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महानगरपालिका चुनावों में भाजपा की धमाकेदार जीत, फडणवीस की रणनीति पर लगी मुहर

Maharashtra Municipal Corporation Elections:  मुंबई। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं...

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...