chhattisagrhTrending Now

Liquor Scam Case: अनवर ढेबर के करीबियों के ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज, नगदी समेत कई सामन जब्त, ED ने 6 ठिकानों पर दी थी दबिश

Liquor Scam Case: रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर के तीन करीबियों के करीब 6 ठिकानों पर दबिश दी थी. तलाशी अभियान के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, नगदी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं. शराब से मिले नगदी से कई अचल संपत्तियां बहुत ही सस्ती दरों में खरीदने का भी खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी ईडी ने प्रेस विज्ञप्त जारी कर दी है.

Liquor Scam Case: बता दें कि हाल ही में ईडी ने गरियाबंद के आबिद ढेबर, मोहम्मद हसन रजा मेमन, मोहम्मद गुलाम मेमन, सरफराज मेमन और मोहम्मद हसन रजा मेमन के मैनपुर के ठिकानों समेत रायपुर के सरफराज मेमन के यहां दबिश दी थी. ईडी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, नकदी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं. शराब से मिले नगदी से कई अचल संपत्तियां बहुत ही सस्ती दरों में खरीदने का खुलासा हुआ है. कई परिसरों से करेंसी नोट गिनने की मशीनें भी जब्त की गई है. इस मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: