शराब का खेल : छत्तीसगढ़ की कंपनियों पर झारखंड में 450 करोड़ जुर्माना

Date:

Liquor game: Chhattisgarh companies fined 450 crores in Jharkhand

रायपुर। झारखंड में शराब के धंधे का सरकारीकरण करने और उसे चलाने का गुर सिखाने गई छत्तीसगढ़ की कंपनियों पर वहां की सरकार ने 450 करोड़ रुपए जुर्माना लगा दिया है। यह कार्रवाई सरकार को हुये अरबों के घाटे के मद्देनजर की गई है। जुर्माने से बचने के लिए कंपनियां अदालत की शरण में चली गईं हैं।

घाटे के बाद झारखंड सरकार ने पहली अप्रैल से छत्तीसगढ़ की तमाम कंपनियों के साथ हुए करार को आगे नहीं बढ़ाया और उन्हें राज्य में शराब के धंधे से बाहर कर दिया है। साथ ही मैन पावर एजेन्सीज ए टू जेड इंफ्रा सर्विसेज लिमिटेड, प्राइम वन वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुमित फैसिलिटी लिमिटेड, ईगल हंटर साल्यूशन लिमिटेड पर क़रीब 450 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना करार की मियाद खत्म होने के 12 दिन पहले लगाया गया है। इससे बचने के लिए कंपनियां अदालत की शरण में चलीं गईं हैं।

दूसरी ओर, झारखंड आबकारी विभाग के सेक्रेटरी विनय कुमार चौबे और डायरेक्टर करण सत्यार्थी ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ हुए करार और कारोबार की जानकारी देने के लिए समय की मांग ईडी से की है। ईडी ने उन्हें समय देते हुए मय दस्तावेज हाजिर होने को कहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related