Trending Nowदेश दुनिया

लिटिल चैंप्स के प्रतियोगी ने विरासत गीत गाकर कुमार शानू को चौंकाया

मुंबई  बॉलीवुड गायक कुमार शानू ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स की प्रतियोगी ज्ञानेश्वरी घाडगे की लीक से हटकर परफॉर्मेस के लिए सराहना की और खड़े होकर तालियां बजाईं। लोकप्रिय गायक, जिन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से चुरा के दिल मेरा, कुछ कुछ होता है से लड़की बड़ी अंजनी है या कुरुक्षेत्र की आप का आना दिल धड़कना सहित कई हिट गाने गाए हैं। वहीं, 1997 की फिल्म विरासत से तारे हैं बाराती गाने पर ज्ञानेश्वरी की प्रशंसा की।

उन्होंने बच्चे के गायन की प्रशंसा करते हुए कहा, आपने इस गीत को इतनी खूबसूरती से गाया है कि मैं आश्चर्यचकित रह गया। मुझे इस गीत के लिए आपको प्रणाम करना पड़ेगा। शानदार! आपका गाना हमारे कानों में गूंज रहा है और मुझे नहीं पता कि और क्या कहूं। भगवान आपका भला करे। सिंगिंग रिएलिटी शो के सुपर हिट्स ऑफ कुमार शानू एपिसोड में कुमार शानू एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आए। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स जी टीवी पर प्रसारित होता है।

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: