chhattisagrhTrending Now

आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आये 7 लोगों की दर्दनाक मौत

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। जहां बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, सभी लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के निचे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। हादसे में तीन अन्य लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आज 8 सितम्बर को 3.30 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा (लटुवा) में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। सभी लोग बारिश से बचने के लिए नया तालाब किनारे पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से घटना स्थल पर 7 लोगों की मृत्यु हो गई। साथ ही 3 अन्य लोग घायल है, जिन्हें उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया है। सभी मृतकों के शव भी जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया है।

मृतकों के नाम

1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष

2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष

3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष

4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष

5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल

6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष

7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: