रायपुर में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश…गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

Date:

रायपुर। राजधानी रायपुर पर बादल फिर मेहरबान हुए हैं। सप्ताहभर से थमी बारिश की रफ्तार को काले बादलों ने गति दी है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद बुधवार को भी झमाझम बारिश हो रही है। दिन में तेज धूप खिली थी। दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली। शाम होते-होते बादल उमड़े और जमकर बरसे। बाशि से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी।  रायपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान औसत रूप से 7.3 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। रायपुर तहसील में 9.9 मिमी, अभनपुर में 3.3 मिमी, गोबरा-नवापारा में 9.1 मिमी, तिल्दा में 10.8 और खरोरा में 10.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। रायपुर जिले में 529.6 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। पिछले 10 वर्षों में इस अवधि में औसत रूप से 617.9 मिमी वर्षा हुई थी। जिले के रायपुर तहसील में अभी तक 643.7 मिमी., आरंग तहसील में 311.8 मिमी., अभनपुर में 435.9 मिमी., गोबरा-नवापारा में 692.6 मिमी, तिल्दा में 503.5 मिमी और खरोरा में 590 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related