मनेन्द्रगढ़ में तेंदुए ने महिला पर किया अटैक, जख्मी हालत में तोड़ा दम, दहशत में ग्रामीण
मनेन्द्रगढ़। लगातार बढ़ रहे तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. आदमखोर हो चुके तेंदुए ने एक महिला पर फिर हमला कर मौत के घाट उतारा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा है। अब तक की ये तीसरी घटना है, जिसमें अब तक दो महिला की मौत हो चुकी है।
जनकपुर परिक्षेत्र के कुंवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा में आज सुबह करीब 7.30 बजे उमाबाई बैगा अपने घर के पास थी। तभी तेंदुआ वहां पहुंचा और महिला को घर के बगल से उठाकर ले गया. तेंदुए द्वारा गले पर वार करने पर महिला की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है।भो
की तलाश में आते है तेंदुए
वन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जंगली जानवर भोजन की तलाश में भटककर अक्सर आबादी वाले इलाके में आ जाते हैं. ग्रामीण जब सूचना देते हैं, तो इनको दोबारा रेस्क्यू कर के वन क्षेत्र में ले जाया जाता है. हालांकि, कई बार हमले की भी खबरें आती हैं।