Trending Nowशहर एवं राज्य

अंबिकापुर अंबिकापुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष !

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं..यही वजह है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में 6 दिनों 3 लोगो की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई है..प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृति की बात करते है..लेकिन उनके द्वारा एक नए संस्कृति को जन्म दिया जा रहा है..कि चाकू से घोपना और उसे मारना उसके बाद वीडियो वायरल करना ये कौन सी नई संस्कृति को जन्म देने की बात कहते हुए आरोप लगाया है..

 

इधर नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी को  ईडी ने बुलाया है..उसे लेकर छत्तीसगढ़ के नेताप्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा कि जितनी भी संवैधानिक संस्था है जिनको जो अधिकार है वे अपना काम करेंगे,अगर सही है तो गलत क्या साँच को आंच क्या,ना प्रदर्शन करने की आवश्यकता ना घबराने की आवश्यकता है..कानून की नजर में सभी व्यक्ति एक है..इसलिए कानून की नजर में भेदभाव नहीं, ये जबरजस्ती प्रोपोगंडा करने में लगे हुए हैं..और ये प्रोपोगंडा करने में कोई फर्क नही पड़ेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: