रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नारायणपुर जिले में हुए नक्सली हिंसा में शहीद असिस्टेंट कमांडर सुधाकर सिंदे व एक एएसआई गुरमुख सिंह को विन्रम श्रध्दांजली अर्पित की है।
रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस घटना में लोगों की शहादत हुई है जो बेहद ही दुखद है। उन्होंने कहा कि बस्तर में लगातार नक्सली घटनाएं बढ़ती जा रही है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार नक्सलियों पर नकेल कसने में नाकाम है।
जिस तरह से नक्सली इस घटना के बाद जवानों के हथियार व जो सामन लूट कर ले गए इससे स्पष्ट है कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी रही होगी जिसकी सूचना पुलिस के सूचना तंत्र के पास भी नही हैं।
जो यह बताता है कि पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से फेल है और कारगर रणनीति के अभाव में नक्सली लगातार बस्तर में अपने कुत्सित मंसूबे को पूरे करने में सफल हो रहे है। जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।