लॉरेंस बिश्नोई गैंग नहीं यूपी के इस शख्‍स ने यूट्यूबर सौरभ जोशी को दी थी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Date:

हल्द्वानी। यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले अरुण ने करन बिश्नोई बनकर यूट्यूबर सौरभ जोशी (Youtuber Sourav Joshi) से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के भीतर आरोपी करन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पत्र देने के बाद कॉलोनी के बाहर ही घूम रहा था आरोपित

आरोपित पत्र देने बदायूं से हल्द्वानी आया था। पत्र देने के बाद उसने यहां से भागना भी जरूरी नहीं समझा। उसकी मंशा यहां से दो करोड़ रुपये लेकर जाने की थी। इसलिए वह सौरभ जोशी वाली कालोनी के बाहर ही घूमता रहा। जहां से वह दो करोड़ तो नहीं ले जा सका, मगर पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ गया।

इसलिए सौरभ से मांगी रंगदारी

यूट्यूबर सौरभ जोशी के बच्चे से लेकर बड़े तक दीवाने हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे यूट्यूब पर 29.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आरोपी अरुण कुमार सौरभ जोशी को यूट्यूब पर फालो करता है। उसकी हर वीडियो देखता था। आरोपित को पता था कि सौरभ लाखों रुपये कमा रहा है। इसलिए उसने रंगदारी मांग ली।

सोशल मीडिया पर लॉरेंस को भी करता है फॉलो

अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगार है। उसे मोबाइल की लत लग चुकी है। सोशल मीडिया पर वह सक्रिय रहता है। देश के कई यूट्यूबर को फॉलो करता है। लॉरेंस की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में पढ़ता है। उसके गैंग के दहशत के बारे में सुना। इसलिए इसी गिरोह का सदस्य बनकर फोन किया।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कोई न कोई गलती जरूर करता है। आरोपित ने यहां पत्र में इंस्टाग्राम आइडी देकर गलती कर दी। इस आईडी से उसके पास पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो गया। पुलिस ने उसमें लिखे मोबाइल नंबर से उसे ट्रैप कर लिया। सीसीटीवी की भी मदद ली गई। आईडी करन बिश्नोई के नाम से बनाई गई थी, जिसमें लारेंस बिश्नोई की डीपी लगी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...