देर रात बियर से लदी ट्रक हुई सड़क हादसे की शिकार, नियंत्रण खोकर ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ाई ट्रक… रोड पर फैला बियर बाटल…

रायपुर/ राजधानी रायपुर से सड़क हादसे की खबर निकल कर आ रही है, जहां बीयर से लोड ट्रक देर रात डिवाइडर से जा टकराई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बियर लोडेड ट्रक असम से रायपुर के रास्ते नागपुर जा रही थी। फिलहाल सड़क हादसे में किसी को भी इसी प्रकार की चोट नहीं आई है वहीं हादसे के पश्चात तत्काल दूसरे ट्रक में सभी बियर शिफ्ट कराया गया है ।
रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है, घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। रात होने की वजह से लोगों का आवागमन कम था जिससे किसी प्रकार की हनी नहीं हुई, यदि यह दिन का समय हुआ होता तो निश्चित ही लोगों का हुजूम बियर बॉटल उठाने में लग जाता।