देश दुनियाTrending Now

Landslide in Pithoragarh Video : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक लैंडस्‍लाइड, सैंकड़ों लोग जान बचाने के लिए भागने लगे इधर- उधर

Landslide in Pithoragarh : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक लैंडस्‍लाइड हो गया। यह लैंडस्‍लाइड धारचूला-तवाघाट एनएच पर हुआ है। यहां कई वाहन फंस गए हैं। भूस्‍खलन इतना भयानक था कि चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। सैंकड़ों लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। बताया गया कि हाईवे का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टा तोड़ने को बारूदी विस्फोट किया। जिस कारण पूरी चट्टान ही दरक गई और भूस्‍खलन हो गया। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक लैंडस्‍लाइड हो गया। चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। यह लैंडस्‍लाइड धारचूला-तवाघाट एनएच पर हुआ है।

READ MORE: – CG BREAKING : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा भी CBI के घेरे में …

birthday
Share This: