LONDON PARTY : Fugitives luxuriate away from the country, sparking uproar at Mallya’s party
लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के लिए लंदन में आयोजित की गई एक आलीशान प्री-बर्थडे पार्टी। यह पार्टी लंदन के पॉश इलाके बेलग्रेव स्क्वायर स्थित ललित मोदी के निजी आवास पर रखी गई, जिसमें देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।
इस हाई-प्रोफाइल पार्टी में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ, हॉलीवुड अभिनेता इदरीस एल्बा और मशहूर फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला जैसे बड़े नाम नजर आए। पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद यह आयोजन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
मशहूर फोटोग्राफर जिम राइडेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पार्टी की तस्वीरें साझा करते हुए ललित मोदी को “विजय माल्या के लिए शानदार प्री-70वें जन्मदिन समारोह” आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, ललित मोदी ने भी अपने पोस्ट में सभी मेहमानों का आभार जताया और विजय माल्या को अपना दोस्त बताते हुए उनकी खुलकर तारीफ की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पार्टी के इनविटेशन कार्ड में विजय माल्या को “किंग ऑफ गुड टाइम्स” कहा गया है, जिस पर उनका एक कार्टून स्केच भी बना हुआ है। इसी बात को लेकर यूजर्स और ज्यादा भड़क गए।
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। कई लोगों ने सवाल उठाया कि भारत में गंभीर आर्थिक मामलों के आरोपी इतने खुलेआम और ऐशो-आराम से जश्न कैसे मना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने केंद्र सरकार और भारतीय एजेंसियों पर भी तंज कसते हुए तीखी टिप्पणियां कीं।
गौरतलब है कि विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे और उन पर बैंक लोन धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। वहीं, ललित मोदी भी 2010 में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद भारत से बाहर हैं। इस पार्टी ने एक बार फिर दोनों को विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया है।
