रायपुर में लेडी डॉन की पिटाई, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Date:

रायपुर। शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर मुस्कान रात्रे गैंगवार का शिकार बन गई। माैदहापारा इलाके में रात्रे और रक्सेल गैंग के गुर्गों के बीच विवाद होता रहता है। दोनों ही गुटों के लोग नशीली टेबलेट, मारपीट जैसे दर्जनों मामलों में आरोपी हैं। युवती मुस्कान रात्रे पर भी ऐसे ही केस दर्ज हैं। हाल ही में वो रक्सैल गैंग के लड़कों से बहस करने लगी। इसी बात पर लड़कों ने इसे बुरी तरह से पीट दिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान धारदार चाकू लेकर दूसरे गैंग के लड़कों को हड़का रही थी। इसी दाैरान डंडों से उसकी पिटाई कर दी गई। युवती को सड़क पर गिराकर लड़के ऊपर से डंडों से वार करने लगे।अब इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। मामले के चर्चा में आते ही मौदाहापारा थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। इस घटना के पता चलने के बाद पुलिस ने धारा 294 ,323,506, 147,148 452 और 25,27 आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया। मारपीट के आरोपी अमन खान और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related