Trending Nowशहर एवं राज्य

LACKNOW COURT FIRING : वकील की ड्रेस में आये युवक ने कुख्यात अपराधी संजीव जीवा को गोलियों से भूना, मौत

LACKNOW COURT FIRING: A young man in a lawyer’s dress shot notorious criminal Sanjeev Jeeva with bullets, death

डेस्क। लखनऊ के कैसरबाग में पॉस्को कोर्ट के गेट पर वकील की ड्रेस में आये युवक ने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारी गोली। एक बच्ची और एक सिपाही घायल हुए हैं। लखनऊ की कोर्ट के बाहर हुई इस वारदात ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने वकील के भेष में वारदात को अंजाम दिया। संजीव जीवा को 5 गोली लगी है। पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी में एक बच्ची (लक्ष्मी) की मौत हो गई है, वहीं एसीपी और सिपाही घायल हैं। संजीव माहेश्वरी जीवा को बीते दिनों पुलिस ने एके-47 और 1300 कारतूसों के साथ शामली में पकड़ा था। वो पश्चिमी यूपी में अतीक अहमद सरीखा नाम है। संजीव जीवा पर उन ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोप था, जिन्होंने कभी मायावती की गेस्ट हाउस कांड में जान बचाई थी।

कपड़े, स्मार्टवॉच, ज्वैलरी पर बंपर ऑफर, 60% तक की मिल रही छूट –

मुख्तार का खास था संजीव जीवाबीजेपी विधायक कृष्णांद राय के मर्डर में दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और जीवा समेत सात आरोपियों को बरी किया था। 29 नवंबर, 2005 को गाजीपुर में राय की हत्या हुई थी। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मुख्तार अंसारी का खास था।

लखनऊ की जेल में बंद था जीवाजीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमि त दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद था, लेकिन साल 2021 में जीवा की पत्नी पायल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी (जीवा) जान को खतरा है। बता दें कि, पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और उन्हें हार मिली थी।

संजीव जीवा की हत्‍या करने वाला युवक अरेस्‍ट –

संजीव जीवा हत्या करने वाले शख्स की उम्र सिर्फ 19 साल लखनऊ की कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या करने वाले बदमाश विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर की उम्र 19 साल है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में शुरुआती जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी है। लखनऊ पुलिस ने जिस हमलावर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से असलहा बरामद होने की भी सूचना मिली है। जौनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

एसआईटी करेगी हत्याकांड की जांच –

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्या कांड की जांच के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIT का गठन कर दिया है। सीएम योगी ने ADG टेक्निकल मोहित अग्रवाल, नीलब्जा चौधरी और अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। तीनों अधिकारियों के 7 दिन में जांच पूरी का रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: