धधकती भट्ठी में गिरा मजूदर, जिंदा जला….मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा

Date:

दुर्ग। जिले के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में मंगलवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड इस्पात में जलती हुई भट्ठी में एक मजदूर गिर गया। इससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।

मंगलवार रात 7-8 बजे के करीब काम करने के बाद अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हुआ। हड़बड़ाहट में बगल के दूसरे फर्नेस में जा गिरा। जैसे ही वो फर्नेस में गिरा और उसके साथ ही उसे बचाते बगल स्थित फर्नेस का पिघला हुआ लोहा उस फर्नेस में गिर गया और कर्मचारी उसमें जिंदा जल गया। मजदूर के मौत की सूचना मिलते फैक्ट्री के सभी कर्मचारी आक्रोशित हो गए। वो लोग फैक्ट्री के बाहर बैठकर आंदोलन करने लगे। इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मामले की जांच करते हुए मजदूर का शव भट्टी से बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल स्थित मरचुरी भेजा गया। आज शव का पीएम किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related