मनोरंजनTrending Now

Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब पुलिस ने दी सिक्योरिटी, काफी समय से मिल रही थी धमकी

Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर की सुरक्षा की मांग की एक याचिका पर एसीपी जालंधर ने हाईकोर्ट में जवाब दायर कर दिया है। एसीपी ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपती की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट को बताया गया कि इसके अलावा उनके घर व रेस्टोरेंट पर पेट्रोलिंग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई है।

गैंगस्टर से मिल रहीं धमकियां

वहीं, कुल्हड़ पिज्जा कपल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया पिछले दो हफ्तों से उन्हें कुछ गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं, अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी पूरी जानकारी दे देंगे। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा दी जानकारी के बाद सुनवाई 20 जनवरी के लिए की स्थगित कर दी।
कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है।

‘वीडियो का बच्चों पर पड़ रहा गलत असर’

याचिका में बताया गया कि कुछ दिनों पहले निहंगों ने उसके रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान निहंगों ने कहा था कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर हो रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: