Trending Now

महादेवघाट मुक्तिधाम में भारी गन्दगी: सफाई कामगार अनुपस्थित मिलने पर ठेकेदार पर 20000 रूपये जुर्माना 

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के महादेवघाट के मुक्तिधाम में भारी गन्दगी देखकर तत्काल निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के सफाई मित्रों के विशेष गैंग को वहाँ बुलवाकर मुक्तिधाम परिसर के भीतर सफाई करवाकर स्वच्छता कायम की एवं वार्ड 69 के सफाई मित्रों की गिनती करवाई एवं वार्ड हेतु निर्धारित 40 में से 19 सफाई कामगारों को ड्यूटी पर आज अनुपस्थित पाया एवं 21 सफाई कामगार ड्यूटी पर उपस्थित पाये, यह देखकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने जोन 8 के जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव को इसकी जानकारी दी एवं सफाई ठेकेदार पर तत्काल 20000 रूपये का जुर्माना करने की कार्यवाही व्यवस्था सुधारने की दृष्टि से करने कहा | निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानन्द साहू को वार्ड नम्बर 69 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार श्री अनिल गिलहरे पर तत्काल नोटिस देकर जोन स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये |

birthday
Share This: