PATWARI GAMBLING CASE : Patwari caught gambling, then such action was taken…
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पदस्थ एक पटवारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पसान हल्का क्षेत्र के पटवारी गोविंद राम कंवर को जुआ खेलते पकड़े जाने के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ जांजगीर कोतवाली में दर्ज छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के प्रकरण के आधार पर की गई है।
जांजगीर पुलिस की छापेमारी में पकड़ा गया था पटवारी
25 अक्टूबर की रात जांजगीर-चांपा शहर के रमन नगर इलाके में पुलिस ने छापा मारा था। एक मकान में चल रहे जुआ फड़ से राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित छह पटवारी रंगे हाथों पकड़े गए थे।
छापेमारी में पुलिस ने मौके से नकदी, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, कार और बाइक जब्त की थीं। जुआरियों को रमन नगर निवासी रवि राठौर के घर में पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में कई पटवारी शामिल –
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें प्रमुख नाम –
हेमचंद तिवारी (कार्यकारी अध्यक्ष, पटवारी संघ)
रवि राठौर
उमेश कुमार पटेल
गोविंद कंवर (निलंबित पटवारी)
राहुल प्रताप
देवेश अंबष्ट
हरीश सिंह (पटवारी का निजी कंप्यूटर ऑपरेटर)
जुआ प्रकरण में पटवारी का नाम सामने आने के बाद कोरबा कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए तुरंत निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
