KORBA JAIL BREAK : 4 undertrial prisoners escaped by jumping over 25 feet wall, alert issued across the district…
कोरबा। KORBA JAIL BREAK शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर तकरीबन 25 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगाकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी मौके पर पहुंचे। जिला भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी की गई है और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
KORBA JAIL BREAK सूत्रों के अनुसार, फरार कैदी गंभीर आपराधिक मामलों में विचाराधीन थे और जेल में बीमार मवेशियों की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान जेल की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई, जिसका फायदा उठाकर चारों ने फरारी की योजना को अंजाम दिया।
पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और जिले भर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
