chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

KORBA FOREST ATTACK : वन विभाग की टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी घायल

KORBA FOREST ATTACK : Forest department team attacked, deputy ranger and female forest worker injured

कोरबा, 13 अगस्त 2025। कोरबा के ग्राम आछीमार में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ। टीम प्लांटेशन के लिए सर्वे करने गई थी, तभी क्षेत्र में कब्जा जताने वाले छोटूलाल और उनके बेटे बाबूलाल ने डिप्टी रेंजर प्रमोद निर्गुण और महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को पर हमला कर दिया। महिला वनकर्मी मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही।

घायल डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी ने मुख्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी दी। कोरबा रेंज के रेंजर एम. शर्मा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

Share This: