Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

KORBA DISTRICT PANCHAYAT ELECTION : निर्दलीय महिला प्रत्याशी की बड़ी जीत, कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों को बड़े अंतर से हराया

KORBA DISTRICT PANCHAYAT ELECTION: Big victory for independent woman candidate, defeating Congress-BJP stalwarts by a huge margin.

कोरबा। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री अजय कंवर ने धमाकेदार जीत दर्ज कर राजनीति में हलचल मचा दी है। सावित्री कंवर ने करीब 8,000 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस और भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को हराकर सभी को चौंका दिया।

दिग्गजों को मिली करारी शिकस्त

सावित्री कंवर ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया की बहू कमला राठिया, वर्तमान जनपद अध्यक्ष सुनीता कंवर, भाजपा समर्थित हेमलता राठिया, आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष की पत्नी मोहलता राठिया, और जनपद सदस्य त्रिवेणी राठिया जैसे कद्दावर नेताओं को मात देकर जीत हासिल की।

अजय कंवर के संघर्ष की जीत

सावित्री कंवर की जीत के पीछे उनके पति अजय कंवर का बड़ा योगदान माना जा रहा है, जिन्होंने भाजपा से टिकट की मांग की थी। जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। उनके प्रचार अभियान का नेतृत्व लखन गोस्वामी ने किया, जबकि महेंद्र महतो, संजीव शर्मा, फिरतन विश्वकर्मा, विरेंद्र शुक्ला, और सरोज रात्रे की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

जनता का आभार, सेवा का संकल्प

सावित्री अजय कंवर ने जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त किया और कहा, “यह जीत जनता की है। मैं पूरे क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहूंगी और सेवा में कोई कमी नहीं रहने दूंगी।” वहीं, अजय कंवर ने भी मतदाताओं और अपने सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: