KORBA DAKAITI CASE:  19 आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर लगाया रिश्वतखोरी और जबरन गिरफ्तारी का आरोप, सौम्या चौरसिया का नाम आने पर गरमाया मामला

Date:

KORBA DAKAITI CASE:  कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के तराईदांड डकैती कांड में पकड़े गए 19 आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वतखोरी व जबरन गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। मकान मालिक की कमाई को लेकर भी सवाल उठाया। बता दें कि इस मामले में सौम्या चौरसिया का नाम आने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस वाहन में आरोपियों को बैठाते समय जमकर झूमाझटकी हुई। इस दौरान महिला सुरक्षाकर्मियों के भरोसे परिजनों को काबू करने का प्रयास किया गया। बता दें कि 6 तारीख को मकान मालिक शत्रुघ्न दास के घर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। मकान मालिक ने डकैती कर डेढ़ लाख नगदी और जेवरात ले जाने की शिकायत की थी।

डकैती मामले में पुलिस ने लगभग 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कोरबा के अलावा जांजगीर-चंपा और सक्ति जिले के लोग भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने सौम्या चौरसिया को लेकर सवाल उठाया है कि कहां-कहां से शत्रुघ्न के पास इतनी संपत्ति आई। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

डकैती में चौंकाने वाला खुलासा

पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है। दुर्ग में दोनों ने साथ पढ़ाई की थी। कांग्रेस शासनकाल में जब सौम्या ज्वाइंट कलेक्टर के रूप में सीएम ऑफिस में उप सचिव थीं तब बबीता कुछ समय उनके घर पर भी रहती थी। कोयला घोटाले में सौम्या की गिरफ्तारी के बाद बबीता अपने घर लौटकर शादी कर ली थी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related