Trending Nowशहर एवं राज्य

KORBA CONVENTION COLLAPSE : 17 करोड़ की लागत से बना कन्वेंशन हॉल उद्घाटन के एक महीने बाद ही ढहा!

KORBA CONVENTION COLLAPSE : Convention hall constructed at a cost of 17 crores collapsed just a month after its inauguration!

कोरबा, 13 जुलाई 2025। KORBA CONVENTION COLLAPSE छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रिसदी क्षेत्र में बना अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल उद्घाटन के एक महीने बाद ही भरभराकर ढह गया। इस हॉल का निर्माण 17 करोड़ रुपये की लागत से जिला खनिज न्यास (DMF) निधि के तहत किया गया था। बीते माह ही एक कैबिनेट मंत्री ने इसका धूमधाम से लोकार्पण किया था, लेकिन इतने कम समय में ही छज्जा और छत के हिस्से गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

गनीमत रही कि हादसे के समय हॉल खाली था, अन्यथा बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। इस घटना ने सरकारी निर्माण कार्यों की निगरानी, ठेकेदारी प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस का हमला, भाजपा की मांग –

KORBA CONVENTION COLLAPSE कांग्रेस जिलाध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा, “यह भ्रष्टाचार और लापरवाही का जीवंत उदाहरण है। ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं भाजपा नेताओं ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जनता के पैसों से हुए इस घटिया निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन हरकत में –

घटना के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है, और निर्माण एजेंसी से जवाब-तलब किया गया है। विशेषज्ञों की टीम से भवन की तकनीकी जांच कराई जा रही है।

सवालों के घेरे में पूरी व्यवस्था –

KORBA CONVENTION COLLAPSE एक माह में ही भवन का ढह जाना न सिर्फ एक निर्माण त्रुटि है, बल्कि यह सिस्टम फेलियर को दर्शाता है। यह सवाल उठा रहा है कि क्या DMF जैसे निधियों का सही उपयोग हो रहा है? और क्या निर्माणों पर समय-समय पर निगरानी रखी जा रही है?

अब यह देखना होगा कि क्या इस मामले में सिर्फ लीपापोती होगी या दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Share This: