KOLKATA RAPE MURDER CASE : संदीप घोष और 4 ट्रेनी डॉक्टरों को कोर्ट में ले गई CBI, पॉलीग्राफ टेस्ट …
KOLKATA RAPE MURDER CASE: CBI took Sandeep Ghosh and 4 trainee doctors to court, polygraph test…
सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है. गुरुवार को सीबीआई संदीप घोष के अलावा 4 अन्य ट्रेनी डॉक्टर्स को लेकर कोर्ट पहुंची जिन्होंने मृतका के साथ आखिरी बार डिनर किया था. मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी अनुमति मांगी गई है.
सीबीआई आरोपियों को सियालदह कोर्ट में पॉलीग्राफी टेस्ट और मजिस्ट्रेट के सामने बयान की अर्जी के लिए लेकर पहुंची थी. पॉलीग्राफी टेस्ट में जज और जिसका पॉलीग्राफी टेस्ट होना है, दोनों की सहमति लेना जरूरी होता है. आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी मामला कोर्ट में है जिसपर कल फैसला होना है.
लगातार बढ़ रहीं संदीप घोष की मुश्किलें
कोलकाता कांड में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और हर रोज उनके खिलाफ नए फ्रंट खुलते जा रहे हैं. बुधवार को संदीप घोष को पहला बड़ा झटका तब लगा, जब हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. डॉ. घोष ने अपने बारे में मीडिया में खबरें प्रसारित प्रकाशित-प्रसारित किए जाने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी.
उसके बाद दूसरा बड़ा झटका बंगाल सरकार से लगा है. सरकार ने डॉ. घोष का ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिया है. इधर, कोलकाता पुलिस ने भी संदीप घोष पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है. पुलिस ने डॉ. घोष को अब मृतक महिला डॉक्टर की पहचान उजागर करने के मामले में तलब किया है. हालांकि, सीबीआई की पूछताछ के कारण पेश नहीं हो सके और दूसरी तारीख मांगी है.
अब तक की गई 77 घंटे की पूछताछ
सीबीआई ने बुधवार को भी संदीप घोष से 13 घंटे तक पूछताछ की. अब तक कुल 77 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. लेकिन कई सवालों के जवाब मिलना बाकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, घोष से पूछा गया कि क्या उन्होंने मृतका का पोस्टमार्टम आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कराने पर जोर दिया था? क्या कहीं और इसकी अनुमति नहीं दी थी.
सूत्र ने कहा, घोष के जवाब की दोबारा जांच की जाएगी. डॉ. घोष इस मामले में छह दिन से सीबीआई के सवालों का सामना कर रहे हैं. बुधवार को सीबीआई की टीम फिर आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची और पूर्व प्रिंसिपल की कार की तलाश ली. कार के चालक से भी पूछताछ की गई. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने वाहन की गतिविधियों का विवरण जानने के लिए उसकी जांच की.
8 दिन से जांच कर रही सीबीआई
दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था. जांच में पता चला कि डॉक्टर से रेप के बाद हत्या की गई. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घटना से डॉक्टर्स में नाराजगी फैल गई और हड़ताल शुरू कर दी. कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले की जांच पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दी. 8 दिन से मामले में सीबीआई जांच कर रही है. डॉ. घोष को 2021 में अस्पताल के प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया गया था.