Home Trending Now KOLKATA HEAVY RAINFALL : कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश से हाहाकार, 5 की...

KOLKATA HEAVY RAINFALL : कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश से हाहाकार, 5 की मौत, मेट्रो-रेल सेवाएं ठप

0

KOLKATA HEAVY RAINFALL : Record rainfall wreaks havoc in Kolkata, 5 dead, metro-rail services disrupted

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मंगलवार को पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हो गई। पिछले 6 घंटों में 250 मिमी से ज्यादा बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। जगह-जगह पानी भर गया और करंट उतरने से 5 लोगों की मौत हो गई। कई मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया है और घरों में भी पानी घुस गया है।

मेट्रो और ट्रेनों पर पड़ा असर

महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण मेट्रो सेवाएं ठप कर दी गई हैं।

शहीद खुदीराम से मैदान स्टेशन तक मेट्रो सेवा बंद है, जबकि दक्षिणेश्वर से मैदान तक सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही हैं।

हावड़ा और सियालदह यार्ड में पानी भरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

13113 हज़ारद्वारी एक्सप्रेस और 13177 जंगीपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

किन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश

कोलकाता नगर निगम (KMC) के आंकड़ों के अनुसार –

कामदहारी: 332 मिमी

जोधपुर पार्क: 285 मिमी

कालीघाट: 280.2 मिमी

टॉप्सिया: 275 मिमी

बालीगंज: 264 मिमी

चेतला: 262 मिमी

चिंगरीहाटा: 237 मिमी

मोमिनपुर: 234 मिमी

धापा: 212 मिमी

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते अगले 24 घंटों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

बुधवार तक पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुरा में भारी बारिश का पूर्वानुमान।

25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना।

जनजीवन पर असर

बारिश से ट्रैफिक ठप हो गया है, कई जगह वाहन फंसे हुए हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। नगर निगम पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन निचले इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version