Home chhattisagrh किसान मोर्चा सत्याग्रही प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधीश कार्यालय पहुंचे, जानिए क्या है...

किसान मोर्चा सत्याग्रही प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधीश कार्यालय पहुंचे, जानिए क्या है मामला

0

महासमुंद 19 अगस्त 2025। गैर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट स्पंज आयरन प्लांट पावर प्लांट फेरो एलाइंस, नूतन आयरन एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड अपने अवैध उद्योग के अंदर अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसान प्रतिनिधि मंडल आज 19 अगस्त को जिलाधीश कार्यालय महासमुंद जनदर्शन में पहुंचे। जनदर्शन में अवैध करणी कृपा उद्योग द्वारा फर्जी शपथमय आवेदन देकर फ्राड करते हुए सैकड़ो करोड़ रूपये यूनियन बैंक आफ इण्डिया सहित आईसीआईसी बैंक लिमिटेड,एचडीएफसी बैंक लिमिटेड,महेद्रा एन्ड महेद्रा बैंक से काबिल कास्त शासकीय भूमि पर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग महासमुंद के बिना नक्शा पास, बिना अनुज्ञा, बिना अनुमति के लोन लिया गया है!

जिस पर कार्यवाही करने डी एम महासमुंद के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,वित्त मंत्री भारत सरकार,मुख्य सचिव छ्ग शासन, प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया रजबंधा मैदान रायपुर और डी एम महासमुंद को शपथ मय दस्तावेज के साथ दर्ज किया है!जिस पर डी एम महासमुंद ने प्रधानमंत्री को विधिवत कार्यवाही के लिए अग्रेषित किया!वही सशर्त डायवर्षन जो शर्तो का परिपालन नहीं करने पर स्वतः समाप्त हो गया है उस पर कार्यवाही करने हेतु दिए गए ज्ञापन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आस्वासन दिया!जनदर्शन में आवेदन देकर चर्चा करते समय प्रमुख रूप से राज्य आंदोलनकारी जिला संगठन प्रभारी सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा, बृजबिहारी साहू,हेमसागर पटेल,श्रीमती राधा बाई सिन्हा उपस्थित थे!

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version