Home Trending Now CG DAM ACCIDENT : खूंटाघाट डेम में पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की...

CG DAM ACCIDENT : खूंटाघाट डेम में पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की डूबकर मौत …

0

CG DAM ACCIDENT : An engineer who went for a picnic at Khuntaghat Dam died by drowning…

बिलासपुर। रतनपुर के खूंटाघाट बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे कोरबा निवासी इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल मानकर (निवासी–सुभाषनगर, दीपका, मूल निवासी–बालाघाट, मप्र) के रूप में हुई है, जो रेजिटेक कंपनी में कार्यरत था।

बुधवार को विशाल अपने पांच दोस्तों के साथ बांध घूमने गया था। खाना खाने के बाद सभी नहाने के लिए पानी में उतरे। पांच लोग बाहर आ गए, लेकिन विशाल वापस नहीं लौटा। रात तक खोजबीन असफल रही। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों ने तलाशी कर शव बरामद किया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही विशाल ने पिता से 15 अगस्त की छुट्टी में घर आने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version