Khairagarh By-poll Result Live: मतगणना हुई शुरू, यशोदा, कोमल या कोई और, कौन बनेगा विधायक? थोड़ी देर में आएगा पहला रूझान

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए 12 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान की प्रक्रिया के बाद अब 16 अप्रैल को मतगणना हो रही है. मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से राजनांदगांव शहर के बीज निगम कार्यालय परिसर में हो रही है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां मतगणना का कार्य पूर्ण किया जाएगा. राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से 14 टेबल के माध्यम से मतगणना की जाएगी. मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है और पास धारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
खैरागढ़ विधानसभा मे कुल मतदाताओं की संख्या 211540 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 106290 एवं 105250 महिला मतदाता हैं. यहां 77.84% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है,जिसमें 78.92 पुरुष मतदाता और 77.74 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. शनिवार 16 अप्रैल की सुबह अभ्यर्थियों और अब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया. सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हुए मतदान की गणना होगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर दो गणना अधिकारी के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. 14 टेबल के माध्यम से लगभग 21 राउंड में मतगणना का कार्य देर शाम तक पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन दोपहर तक जनादेश की स्थिति स्पष्ट होने लगेगी.
10 प्रत्याशी की दांव पर लगी किस्मत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से विधायक व खैरागढ़ रियासत के राजा देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली सीट पर विधायक बनने के लिए 10 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में हैं. हालांकि सीधा मुकाबला कांग्रेस की यशोदा नीलांबर वर्मा और बीजेपी के कोमल जंघेल के बीच ही माना जा रहा है. दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि कुछ घंटों में तय हो जाएगा कि जीत किसकी होगी.