
दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING ट्रेन के पंखे बाहर निकालते ही बन जाते हैं कबाड़, नहीं हो सकते है चोरी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह15 वर्षीया नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, फिर की हैवानियतकिशोरों को कोरोना टीका लगाने के मामले में जम्मू-कश्मीर दूसरे स्थान पर, आंध्र प्रदेश शीर्ष परशिमला: जाखू मंदिर में सुरेश भारद्वाज ने हनुमान जंयती पर किया मंदिर गेट का शिलान्यासघर पर झटपट से बनाए पिज्जा पापड़, जाने आसान रेसिपीफलस्तीनियों और इजरायली सुरक्षाकर्मियों के बीच फिर हुई झड़प, 100 से ज्यादा लोग घायलट्यूशन पढ़ने गई 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी निकला टीचर का भाईहनुमान जंयती : गहलोत सरकार ने किया मंदिरों मे सुंदरकांड पाठ का आयोजनवन विभाग के बिल्डिंग के दरवाजे-खिड़की की हुई चोरी, लाइट फिटिंग का सामान भी ले उड़े चोरबच्ची को कुत्ते ने नोंचा, CCTV में कैद हुआ हमला Home/राज्य/छत्तीसगढ़/खैरागढ़ उपचुनाव का… छत्तीसगढ़ खैरागढ़ उपचुनाव का परिणाम, कांग्रेस की यशोदा वर्मा जीतीं Janta Se Rishta Admin16 April 2022 3:18 PM x खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को रिकार्ड 20 हजार मतों के अंतर से शिकस्त दी है. कांग्रेस की जीत में सबसे अहम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को माना जा रहा है. यही वजह है कि पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर आने के बाद इस उपचुनाव में रिकार्ड मतों के अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल का मुखौटा लगाकर जीत का जश्न मना रहे हैं.कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी मोर्चा संभाला हुआ था. न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनता तक कांग्रेस की बात को पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहम्मद अकबर को अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे पूरी संजीदगी से निभाते हुए मोहम्मद अकबर ने स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई.माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट खैरागढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 71 होने हो गई है. दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी. अब कांग्रेस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे उपचुनाव को भी अपने पाले में कर लिया है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. इसी के साथ अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो जाएगी.