
राजनांदगांव। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए नतीजों को लेकर सियासी दलों की धड़कन तेज हो गई है प्रतिष्ठा पूर्ण इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच नतीजों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं कल शनिवार दोपहर 2:00 बजे तक हार जीत का फैसला स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा 14 टेबल में 21 रन की गिनती होगी हालांकि अधिकृत परिणाम देर शाम के बाद ही घोषित होगा चुनावी परिणाम किसी भी पक्ष में हो यह तय है कि उम्मीदवार को विधायक के तौर पर काम करने के लिए महज 18 माह का ही समय मिलेगा यानी डेढ़ साल के लिए नवनिर्वाचित विधायक को अपनी काबिलियत साबित करनी होगी इसी बीच कमला कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में कल शनिवार सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी खैरागढ़ उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान पर थे 10 अप्रैल की शाम तक करीब पखवाड़े भर सियासी दलों में काफी घमासान मचा रहा आरोप-प्रत्यारोप में राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए चुनाव प्रचार में कांग्रेसी यशोदा वर्मा भाजपा की कोमल जंघेल समेत छह जनता के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी ने भी जमकर अपने पक्ष में दौरा किया निर्दलीय प्रत्याशी में संतोष प्रधान ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उठापटक की वहीं जिला पंचायत सदस्य चूर्ण विप्लव साहू ने भी किस्मत अजमाया हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा कल जल्द से जल्द गणना की शुरुआत करने को लेकर कलेक्टर ने अफसरों के साथ लंबी बैठक की मतगणना स्थल पर कमला कॉलेज के पीछे स्थित परिसर को बनाया गया कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू होगी मतगणना स्थल बीज विकास निगम के गोदाम के तैयार किया गया है के लिए लगाए गए हैं इनकी गिनती होगी विधिवत घोषणा से पूर्व प्रत्येक राउंड की सूचनाएं दी जाएगी उधर गणना के लिए 200 से ज्यादा कर्मचारी को प्रशासन ने ड्यूटी में लगाया है ईवीएम मशीन खुलते ही परिणाम के रुझान सामने आने लगेंगे ऐसे उम्मीदवार की जा रही है कि दोपहर 2:00 बजे तक मिले रुझानों के आधार पर हार जीत का फैसला हो जाएगा मतगणना स्थल में जाने के लिए राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधि को ही बैठने और प्रवेश की अनुमति होगी टेबल में प्रत्याशी की मौजूदगी होने पर एजेंट को बाहर जाना होगा मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी तिब्बत के जवान संभाले हुए हैं कमला कॉलेज मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है यह तय है कि चुनाव परिणाम आने से पहले रुझानों के आधार पर जीत और हार स्थिति साफ हो जाएगी जाएगी