Home Trending Now TS SINGHDEO : रामनवमी पर राम मंदिर पहुंचे टीएस सिंहदेव, बोले –...

TS SINGHDEO : रामनवमी पर राम मंदिर पहुंचे टीएस सिंहदेव, बोले – ‘सरकार नक्सलियों के साथ वही कर रही जो राम ने रावण के साथ किया’

0

TS SINGHDEO : TS Singhdev reached Ram temple on Ram Navami, said – ‘The government is doing the same thing with Naxalites as Ram did with Ravana’

अंबिकापुर। TS SINGHDEO रामनवमी के अवसर पर सरगुजा राजपरिवार के मुखिया और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर के राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलियों के साथ वही कर रही है, जो प्राचीन काल में प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ किया था।

TS SINGHDEO टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह नीति न तो भाजपा की है और न ही कांग्रेस की, बल्कि यह सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि “राजतंत्र हमेशा पहले समझाइश देता है। रामचंद्र जी ने भी पहले रावण को संदेश भेजा होगा, समझाया होगा कि मुख्य धारा में आओ, लेकिन जब रावण ने सीता हरण किया और ऋषि-मुनियों के यज्ञों को भंग करना नहीं छोड़ा, तब श्रीराम ने शस्त्र उठाया और युद्ध किया।”

TS SINGHDEO सिंहदेव का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अप्रैल को बस्तर का दौरा किया था। उनके बयान को नक्सलियों के खिलाफ बढ़ती सख्ती से जोड़कर देखा जा रहा है।

हथियार का जवाब हथियार से देना जरूरी –

TS SINGHDEO सिंहदेव ने कहा कि सरकार ने नक्सलियों के साथ पहले शांति वार्ता की कोशिश की। उन्हें मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया गया, लेकिन जब उन्होंने हथियार नहीं छोड़े, तो सरकार को भी जवाब हथियार से देना पड़ा। “हथियार का जवाब हथियार से” यही सरकार की मौजूदा नीति है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version