RAIPUR SU-SHASAN TIHAR 2025 : रायपुर के 70 वार्डों में आम जनता की समस्याएं सुनने निगम मैदान में, समाधान शिविर की भी तैयारी

RAIPUR SU-SHASAN TIHAR 2025 : In the corporation ground to listen to the problems of the general public in 70 wards of Raipur, preparations are also being made for solution camps
रायपुर। RAIPUR SU-SHASAN TIHAR 2025 छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के आदेश पर “सुशासन तिहार 2025” का आयोजन 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनना, आवेदन लेना और त्वरित समाधान करना है।
पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के अंतर्गत 70 वार्डों में आम जनता से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जा रहे हैं। नागरिक अपने आवेदन निर्धारित स्थलों पर दे सकते हैं और उन्हें पावती भी दी जा रही है।
समाधान पेटी और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा –
सभी वार्डों में समाधान पेटी की व्यवस्था की गई है, जिससे लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें गोपनीय रूप से डाल सकें। साथ ही ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
दूसरे और तीसरे चरण की रूपरेखा –
द्वितीय चरण में एक माह के भीतर प्राप्त सभी आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा और संबंधित विभागों से निराकरण का प्रतिवेदन मांगा जाएगा।
RAIPUR SU-SHASAN TIHAR 2025 तृतीय चरण में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आवेदनों के निराकरण की स्थिति आवेदकों को बताई जाएगी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
प्रशासन की सक्रियता –
RAIPUR SU-SHASAN TIHAR 2025 इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और कमिश्नर विश्वदीप के निर्देशानुसार सभी जोन कमिश्नरों, नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।