NHAI COMPENSATION SUPREME COURT : सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ी नागरिकों के हित में सुनाया बड़ा फैसला

NHAI COMPENSATION SUPREME COURT : Supreme Court gives a big decision in the interest of Chhattisgarhi citizens
नई दिल्ली। NHAI COMPENSATION SUPREME COURT सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को बड़ा झटका देते हुए छत्तीसगढ़ के नागरिकों के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पचपेड़ी नाका से शदाणी दरबार तक फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित लोगों को कुल 640 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है।
NHAI COMPENSATION SUPREME COURT कोर्ट ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि 320 करोड़ रुपये की राशि तत्काल रूप से प्रभावित नागरिकों को दी जाए, जबकि शेष 320 करोड़ रुपये छह महीने के भीतर भुगतान किए जाएं। यह मुआवजा उस भूमि और संपत्ति के एवज में दिया जाएगा, जो फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान अधिग्रहित या प्रभावित हुई है।
NHAI COMPENSATION SUPREME COURT इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एनएचएआई को दोनों ओर सर्विस लेन बनाने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को आवाजाही में सुविधा मिल सके। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि जहां-जहां निर्माण फोरलेन और सर्विस लेन के रास्ते में आ रहे हैं, उन अतिक्रमणों या निर्माणों को हटाया जाए।
NHAI COMPENSATION SUPREME COURT यह फैसला उन सैकड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है, जो वर्षों से उचित मुआवजे और पुनर्वास की मांग कर रहे थे। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि एनएचएआई कोर्ट के आदेश पर कितनी तत्परता से अमल करता है।