
KAWASI LAKHMA REMAND EXTENDED : Kawasi Lakhma’s police remand extended!
रायपुर, 8 अप्रैल 2025। KAWASI LAKHMA REMAND EXTENDED छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शुक्रवार को रायपुर स्थित विशेष न्यायालय (EOW कोर्ट) में पेश किया गया, जहां आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने उनकी 5 दिन की और रिमांड मांगी। अदालत ने मांग स्वीकार करते हुए लखमा को 11 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
KAWASI LAKHMA REMAND EXTENDED गौरतलब है कि कवासी लखमा की पहले से चल रही 5 दिन की रिमांड आज समाप्त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया। EOW ने अपनी दलीलों में कहा कि पूछताछ के लिए और समय की आवश्यकता है, ताकि मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को इकट्ठा किया जा सके।
KAWASI LAKHMA REMAND EXTENDED अदालत ने तर्कों को स्वीकार करते हुए 5 दिन की और पुलिस रिमांड मंजूर कर दी। अब कवासी लखमा 11 अप्रैल तक EOW की हिरासत में रहेंगे, जहां उनसे भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी पूछताछ की जाएगी।
EOW की टीम अब लखमा से संबंधित दस्तावेजों, लेन-देन और कथित घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं पर गहराई से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी का मानना है कि लखमा की रिमांड बढ़ने से कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।