CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO : काम नहीं तो बाहर हों नेता – टीएस सिंहदेव

CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO : If there is no work then leaders should leave – TS Singhdeo
रायपुर। CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO गुजरात में आयोजित कांग्रेस के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन से छत्तीसगढ़ के नेताओं की वापसी से पहले ही वहां की चर्चाओं की गूंज प्रदेश की सियासत में सुनाई देने लगी है। अधिवेशन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान खासा चर्चा में है। उन्होंने साफ कहा है कि पार्टी में काम नहीं करने वालों को खुद से तो कोई पद नहीं छोड़ेगा, इसलिए परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम लागू होना चाहिए।
CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO टीएस सिंहदेव ने आगे कहा, “मैं खुद 72 साल का हूं, लेकिन आज भी मुझमें ऊर्जा है। किसी की उम्र नहीं, परफॉर्मेंस देखी जानी चाहिए। अगर कोई युवा भी काम नहीं कर रहा तो फिर उसका पद पर बने रहना किस काम का?” सिंहदेव के इस बयान को पार्टी के आंतरिक सुधार की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
अधिवेशन से लौट रहे छत्तीसगढ़ के नेता –
CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने गए छत्तीसगढ़ के लगभग 50 नेता आज प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में रायपुर लौट रहे हैं। दोपहर 1 बजे अहमदाबाद से रायपुर आगमन तय है।
गृह मंत्री शर्मा का पलटवार –
CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अधिवेशन में “काम न करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा” बयान के बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर कांग्रेस वाकई काम नहीं करने वालों को निकालने की सोच रही है, तो सबसे पहले राहुल गांधी को बाहर निकालना चाहिए। फिर बाकी नेताओं की बारी आए।”
CONGRESS PLENARY TS SINGHDEO भाजपा ने कांग्रेस के अधिवेशन को ‘स्वयं की असफलता की समीक्षा’ बताते हुए कटाक्ष किया है कि कांग्रेस अब तक अपने भीतर ही स्पष्टता नहीं ला सकी है।