Trending Nowशहर एवं राज्य

CG PANCHAYAT SECRETARY STRIKE BREAKING : सरकार बनाम पंचायत सचिव! 17 मार्च से हड़ताल, 1 अप्रैल को मंत्रालय में हल्लाबोल

CG PANCHAYAT SECRETARY STRIKE BREAKING : Government vs Panchayat Secretary! Strike from 17th March, uproar in the ministry on 1st April

रायपुर, 16 मार्च 2025। CG PANCHAYAT SECRETARY STRIKE BREAKING  छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की लंबित मांगों को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने बड़ा निर्णय लिया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती, तो 17 मार्च 2025 से विधानसभा घेराव और 18 मार्च को जनपद मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। इसके बाद 1 अप्रैल 2025 से मंत्रालय घेराव करने की योजना भी तैयार कर ली गई है।

क्या हैं पंचायत सचिवों की मांगें? –

CG PANCHAYAT SECRETARY STRIKE BREAKING  पंचायत सचिवों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। इसके तहत 16 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को समिति गठन कर 30 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था। लेकिन अब तक इस विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

संघ का आरोप है कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद सरकार ने इस विषय में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। पंचायत सचिवों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन नियमितीकरण नहीं होने से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

संघ ने किया आंदोलन का ऐलान –

CG PANCHAYAT SECRETARY STRIKE BREAKING पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष जलेन्द्र सिंह पैकरा ने बताया कि पंचायत सचिवों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से कई बार मांग की गई, लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

संघ ने आगामी आंदोलन के तहत –

CG PANCHAYAT SECRETARY STRIKE BREAKING  17 मार्च को विधानसभा घेराव, 18 मार्च से जनपद मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल, 1 अप्रैल से मंत्रालय घेराव की घोषणा की है। पंचायत सचिव संघ ने सरकार से जल्द इस मामले पर निर्णय लेने की मांग की है, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

 

 

 

 

Share This: