Trending Nowशहर एवं राज्य

KHABAR CHALISA SPECIAL तिरछी नज़र : इसलिए कटी सुनील सोनी की टिकट..

KHABAR CHALISA SPECIAL Sneak peek: That’s why Sunil Soni’s ticket was canceled..

रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी की टिकट क्यों काटी गई, इसके रहस्य से पर्दा उठ रहा है। बताते हैं कि सुनील सोनी अक्सरसंसद भवन के सेंट्रल हॉल में विपक्ष के तेज तर्रार सांसदों के बैठे देखे जा सकते थे। सुनील सोनी की एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कीपुत्री सांसद सुप्रिया सुले से अच्छे संबंध हैं। दोनों एकदूसरे का काफी सम्मान करते हैं।

सुनील सोनी के साथ मुंबई नार्थ के भाजपा सांसद मनोज कोटक भी सुप्रिया सुले और उद्धव ठाकरे के करीबी सांसदों से बतियाते दिखजाते थे। अमित शाह और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के नजर में ये टोली गई थी।

भाजपा के रणनीतिकारों को लगता था कि सोनी और कोटक जैसे नेता विपक्ष को साधने के कोई काम नहीं करते हैं। पार्टी ने सुनीलसोनी और कोटक का पत्ता साफ कर दिया।

बृजमोहन कब इस्तीफा देंगे ?

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा कब देंगे,इसको लेकर चर्चा चल रही है। 4 जून को नतीजे जाएंगे और बृजमोहन कीजीत भी पक्की है।

बताते हैं कि एनडीए की सरकार बनी और बृजमोहन को मंत्री बनाने का फैसला हुआ तो वो 10 जून के पहले मंत्री पद छोड़ देंगे और कोई फैसला नहीं हुआ , तो हड़बड़ी नहीं करेंगे और विभागीय कामकाज निपटाने के बाद जून के आखिरी में मंत्री पद छोड़ेंगे।

राजीव भवन का झगड़ा, महिला आयोग तक पहुंचा

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा और संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद थमता नहीं दिख रहाहै।

सुशील ने राधिका खेरा को राजीव भवन में बदसलूकी का आरोप लगाने पर मानहानि का नोटिस थमाया था इसका राधिका ने अपनेवकील के माध्यम से जवाब भेजा है और तीन दिन के भीतर माफीनामा नहीं भेजने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

चर्चा है कि राधिका खेरा अब सुशील आनंद के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की तैयारी की है। कुल मिलाकर जंग अभीजारी रहेगी।

दक्षिण में दम लगाते दावेदार

लोकसभा चुनाव के नतीजे नहीं आये हैं और भाजपा में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर दावे शुरू हो गए हैं। दावेदार मानकर चल रहेहैं कि इस सीट पर उपचुनाव होना है। लिहाज़ा अभी से दम लगा रहे हैं। मौजूदा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के 40 साल पुराने साथीऔर उनके पीए मनोज शुक्ला भी इनमें एक हैं। जब टंकराम वर्मा मंत्री स्टाफ़ से निकल कर विधायक और मंत्री बन सकते हैं तो मनोजभी क्यों पीछे रहे। वैसे पार्टी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सुनील सोनी, केदार गुप्ता भी प्रयासरत बताये जाते हैं। सिंधीसमाज से भी कई दावेदार हैं, जो अपने हिसाब से समीकरण बनाने में जुटे हुये हैं। देखें, किसकी लाटरी लगती है।

मंत्री और संगठन नेता में जंग

अंबिकापुर इलाके के एक मंत्री और संगठन के एक बड़े पदाधिकारी के भी झगड़ा शुरू हो गया है  ।संहिता खत्म होने के बाद यह झगड़ाऔर बढ़ सकता है संगठन के प्रमुख पदाधिकारी चाहते हैं कि उनकी प्रशासन शासन में चले , लेकिन मंत्री के पति इसमें सबसे बड़ा रोड़ाहै अब मंत्री पद छिन जाने का अफवाह क्षेत्र में फैल गया है।आचार संहिता अभी खत्म नहीं हुआ है ।काम के बंटवारे को लेकर तनातनीबढ़ गई है कुछ लोगों को लग रहा है कि संगठन के पदाधिकारी अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं। व्यापारी  नेता के कारण पार्टी की छविभी खराब हो रही है

विवाद बढ़ेगा..

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन क्षेत्र के दिग्गज नेताओं के बीच अनबन की खबर रही है लोकसभा चुनाव के दौरान कोरबा के भाजपानेताओं में जबरदस्त गुटबाजी की खबर रायपुर तक पहुंच गई है ।कई लोगों ने रायपुर में शिकायत किया है कि दिखाने के लिए  कामकिया गया है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कोरबा सहित कई सीटों के असंतुष्ट नेताओं पर भाजपा संगठन लगाम लगाएगी।

Share This: