KHABAR CHALISA SPECIAL Sneak peek: Effort to improve CM Secretariat
साल भर बाद सीएम सचिवालय के काम में कसावट देखने को मिल रही है। प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने समन्वय बनाकर फाईलें तेजी से निपटाने पर जोर दे रहे हैं, और नतीजा यह रहा कि फैसले तेजी से हो रहे हैं।
इन सबके बीच वित्त सचिव मुकेश बंसल की कार्यशैली ने अब तक के सबसे बेहतर वित्त सचिव रहे डीएस मिश्रा की याद दिला दी है। बेहद मेहनती मुकेश बंसल की वजह से बेहतर वित्त प्रबंधन के लिए न सिर्फ भारत सरकार की सराहना मिली है। बल्कि वित्त में बेवजह फाईलें लटकने की शिकायतें भी नहीं रह गई है। सचिवालय में आने वाले दिनों में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बागियों की वापसी…
कांग्रेस में कुछ निष्कासित नेताओं की वापसी हो रही है। चर्चा है कि इस मामले में तो वित्तीय व्यवहार की भी खूब चर्चा रही। पार्टी वित्तीय संकट से गुजर रही है। ऐसे में मोटे आसामी की तलाश की जा रही है, जो कि इन संकटों का निवारण कर सके। एक निष्कासित की न सिर्फ पार्टी में वापसी हो रही है बल्कि उन्हें टिकट देने की भी चर्चा है। इसको लेकर विवाद छिड़ने के आसार भी दिख रहे हैं।
जुनेजा का आगे क्या..
खबर है कि डीजीपी अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन न देने के लिए भाजपा के एक पदाधिकारी ने दिल्ली तक शिकायत की है। मगर इसका असर होगा, इसकी उम्मीद कम दिख रही है। नक्सल मोर्चे पर जुनेजा की कार्यशैली की केन्द्र के अफसर तारीफ कर रहे हैं और चर्चा है कि उन्हें 6 माह का और एक्सटेंशन दिया जा सकता है। अगले तीन-चार दिनों में इस फैसले की उम्मीद जताई जा रही है।
अमित शाह का फिर छत्तीसगढ़ दौरा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। मगर इस बार नक्सल या कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि विशुद्ध रूप से सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं।
शाह 6 तारीख को ब्रह्मलीन जैन मुनि आचार्य विद्यासागर की स्मृति में डोंगरगढ़ में कार्यक्रम में आयोजित किया गया है। अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे सीधे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे और फिर उसी दिन कार्यक्रम के बाद दिल्ली चले जाएंगे।
जीपी सिंह की बिरला से मुलाकात पर हलचल
पिछले दिनों रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे के विवाह समारोह में शिरकत करने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खास तौर पर आए थे।
इनमें स्पीकर बिरला स्वागत- सत्कार के बाद कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ सीधे राजभवन पहुंचे। इस दौरान चर्चित एडीजी जीपी सिंह की स्पीकर बिरला से मुलाकात की काफी चर्चा रही।
बताते हैं कि स्पीकर से मुलाकात के लिए कई लोगों ने समय मांगा था लेकिन वो अकेले जीपी सिंह से ही मिल पाए। जीपी सिंह ने स्पीकर बिरला से कहा कि सर, मैंने ज्वाइन कर लिया है। इस पर बिरला ने उन्हें बधाई दी। कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि जीपी सिंह बहाली में स्पीकर ने भी मदद की होगी। इसके बाद जीपी सिंह ने स्पीकर के साथ फोटो खिंचवाई, और फिर हाथ जोड़कर निकल गए।
सुंदरानी के हाथ खाली रहे..
रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी के चयन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की एकतरफा चली है। उन्होंने सभी चारों विधानसभा में दखल दिया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत तमाम कोशिशों के बाद भी अपने करीबी प्रफुल्ल विश्वकर्मा को टिकट नहीं दिलवा पाए। विश्वकर्मा की जगह अवतार सिंह बागल का नाम तय किया गया।
दिलचस्प बात यह है कि चयन प्रक्रिया में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के हाथ खाली रहे। उनके एक भी समर्थक को टिकट नहीं मिल पाई।