Kejriwal News: जेल से बाहर आते ही केजरीवाल का आया पहला बयान, कहा- मैं सही था इसलिए…
Kejriwal News: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आ गए। उन्होंने बाहर आते ही समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे खून का कतरा-कतरा देश के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज सब की दुआओं से बाहर आया हूं। ऊपर वाले ने मुझे ताकत दी है। मैं इस देश विरोधी ताकतों से लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जेल की सलाखें भी मुझे कमजोर नही कर पाई है। उन्होंने कहा कि मैं सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। इससे मेरी ताकत 100 गुणा ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मेरा कतरा-कतरा देश के लिए है।
पत्नी सुनीता रहीं मौजूद
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत दे दी। इसके साथ ही उनके जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया था। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के गेट नंबर 3 से बाहर आने की खबर थी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ पहुंच चुकी थी। वहीं केजरीवाल के स्वागत के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे।