पेगासस जासूसी विवाद पर संसद में हंगामा, संसदीय कार्यमंत्री बोले- सरकार से कोई लिंक नहीं
नई दिल्ली | मॉनसून सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ है. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मंत्रियों का परिचय तक नहीं करा पाए. फोन टैपिंग के जरिए जासूसी का मामला ही पहले दिन छाया रहा. वहीं, कोरोना की भीषण त्रासदी, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के दाम, चीन और रफाल जैसे मुद्दों पर बवाल बाकी है.पेगासस जासूसी विवाद पर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास टीएमसी सांसदों ने प्रदर्शन किया.मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है. महज 4 मिनट चली लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. सत्र का पहला दिन भी हंगामेदार रहा था. आज भी पेगासस का मुद्दा गरमाया हुआ है.