रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बिजली दर बढ़ाए जाने पर विरोध जताते हुए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली बढ़ोतरी को लेकर जो तुगलकी फैसला लिया है उसके विरोध में 17 अगस्त को पूरे प्रदेश में कंडील यात्रा निकाली जाएगी इसके साथ ही बिजली विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं राजधानी रायपुर के नगर निगम के 70 वार्ड, बिरगांव नगर निगम के 40 व माना के 15 वार्डों में भाजपा कार्यकर्ता जंगी प्रदर्शन व कंडील यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आयी है उस दिन से ही हर वादे पर मुकरने व विश्वासघात करने का नया अध्याय रच रही है।
इस कोरोना काल में आम उपभोक्ताओं को मदद के बजाय बिजली बिल के दरों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि उन्हें जन सरोकार से कोई मतलब नहीं और सत्ता का आनंद ही उनका अंतिम लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा प्रदेश, कांग्रेस सरकार के इस फैसले से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ के वादे के साथ सत्ता में आयी कांग्रेस ने जनता को बिजली में 8 पैसे के राहत न देने के बजाय 8 प्रतिशत दर बढ़ाकर दगा किया है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली की औसत दर 6.41 निर्धारित की है जो पिछले वर्ष 5.93 यूनिट थी अब यह दर पिछले साल की तुलना में 48 पैसा अधिक होगा।
