KEDARNATH HELICOPTER LANDING : केदारनाथ यात्रा के दौरान हाईवे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

KEDARNATH HELICOPTER LANDING : Emergency landing of helicopter on highway during Kedarnath Yatra
रुद्रप्रयाग, 7 जून 2025। KEDARNATH HELICOPTER LANDING उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ यात्रा मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंड करना पड़ा। केस्ट्रेल एविएशन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते मजबूरी में हाईवे पर उतारा गया।
KEDARNATH HELICOPTER LANDING हेलीकॉप्टर में पाँच श्रद्धालु यात्री और एक पायलट सवार थे। प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पायलट की स्थिति भी स्थिर बताई गई है।
View this post on Instagram
KEDARNATH HELICOPTER LANDING पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। इस दौरान हाईवे पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
KEDARNATH HELICOPTER LANDING यह घटना केदारनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों और तकनीकी निगरानी की जरूरत पर फिर से सवाल खड़े करती है। फिलहाल DGCA और एविएशन कंपनी मिलकर जांच कर रहे हैं कि तकनीकी गड़बड़ी की असली वजह क्या थी।